Rastiya Suraksha Party

राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह हटिया विधानसभा प्रत्याशी निपु सिंह ने रांची के एडवोकेट शिव शंकर ठाकुर को प्रदेश सचिव नियुक्त किया । इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलों का माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस मौके पर निपु सिंह ने कहा कि शिव शंकर ठाकुर के राजनीति अनुभवों और कानूनों की जानकारी को देखते हुए पार्टी को मजबूती मिलेगा और सिंह ने कहां की आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए हम लोगों को हटिया विधानसभा बहुत मजबूती के साथ लड़़ना है और हटिया विधानसभा में नेता नहीं सभी का बेटा और भाई बनकर काम करना है इस मौके पर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानुज सिंह और महासचिव मोनिका गौतम सहित सैकड़ो़ पदाधिकारीयों ने प्रदेश सचिव बनने पर शिव शंकर ठाकुर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की ।

0 Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

©2025 राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी | All Rights Reserved

CONTACT US

जान जान की यही पुकार। राष्ट्रीय सुरक्षा पार्टी अबकी बार।

Sending

Log in with your credentials

Forgot your details?